ग्वालियर, 30 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हत्या के आरोपियों को पकड़ने गए पुलिस दल पर आरोपियों ने गोली चला दी। एक गोली नगर निरीक्षक रमेश शाक्य को लगी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलस के अनुसार, घाटीगांव थाना क्षेत्र के मउखेड़ा गांव में मंगलवार को एक 14 वर्षीय बच्चे अनूप गुर्जर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस को तीन लोगों पर संदेह था। इन आरोपियों को पकड़ने गुरुवार को पुलिस दल गांव पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने उन पर गोली चला दी।
पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारीमिश्रा के अनुसार, एक गोली नगर निरीक्षक रमेश शाक्य को लगी है, जिन आरोपियों ने गोली चलाई है, उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।