भोपाल, 15 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई स्थानों पर सोमवार की सुबह से आसमान पर छाए हुए हैं।
भोपाल, 15 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई स्थानों पर सोमवार की सुबह से आसमान पर छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो में सामान्य से भारी बारिश की संभावना जताई है।
राज्य में मानसून सक्रिय है, सोमवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं। आसमान पर बादलों का डेरा है और हवाएं चल रही हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बादल बरसे।
जबलपुर में 63 मिलीमीटर और खजुराहो में 84 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा रीवा, होशंगाबाद में भी जोरदार बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रीवा, विदिशा, सागर, सतना, होशंगाबाद, गुना, राजगढ़, रायसेन, सीधी व सिंगरौली में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 24.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा।