भोपाल, 30 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने के मकसद से सभी 22 हजार 824 ग्राम पंचायत का कम्प्यूटराइजेशन किया जा चुका है। साथ ही सभी पंचायतों को इंटरनेट सेवा से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि कम्प्यूटरीकृत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक लाख रुपये लागत से कम्प्यूटर, प्रिंटर, मॉनीटर, यूपीएस, वेबकेम तथा पेनड्राइव जैसे जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जा चुके हैं। सभी ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक को कम्प्यूटर संचालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
विभागीय जानकारी में बताया गया है कि प्रदेश की सभी 22 हजार 824 ग्राम पंचायत को उच्च गति की इंटरनेट सेवा से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा इनमें से 1822 ग्राम पंचायत को ब्राडबैंड सुविधा से जोड़ा गया है। इसके अलावा रेलटेल द्वारा 6500 ग्राम पंचायत को ब्राडबैंड से जोड़ने का काम प्रगति पर है। इनमें से 460 ग्राम पंचायत ब्राडबैंड से जुड़ चुकी हैं।