छतरपुर, 30 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के पीरा गांव में मंगलवार की सुबह एक मकान के ढह जाने से उसके भीतर मौजूद दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खजुराहो के करीब स्थित पीरा गांव में कच्चा मकान मंगलवार की सुबह अचानक ढह गया, जिसके चलते मलबे में दबकर कमला बाई (58) और खुशी (8 माह) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को डायल 100 के वाहन से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
खजुराहो की अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) सोनिया मीणा ने आईएएनएस को बताया कि लगातार हो रही बारिश से मकान कमजोर हो गया था और मंगलवार की सुबह अचानक ढह गया। इस हादसे में मारे गए दो लोगों को प्राकृतिक आपदा के तहत शासन द्वारा तय राशि चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे, वहीं घायलों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी।