भोपाल, 28 मई (आईएएनएस)। शिक्षाविद् डॉ. एस.एस. पांडेय मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए हैं। उनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा।
कुलाधिपति और राज्यपाल रामनरेश यादव ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर रानी दुर्गावती, विश्वविद्यालय, जबलपुर के प्रोफेसर एवं गणित विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिकल साइंस) के विभागाध्यक्ष डॉ़ पाण्डेय को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का कुलपति नियुक्त किया है। डॉ. पाण्डेय की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष तक होगी।