Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मप्र : निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने समितियां बनाईं | dharmpath.com

Tuesday , 6 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » मप्र : निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने समितियां बनाईं

मप्र : निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने समितियां बनाईं

imagesभोपाल, 3 नवंबर – मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रत्याशी चयन के लिए समितियां गठित की हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक की समितियां बनाई गई हैं। जिला समिति में जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, महिला मोर्चा अध्यक्ष, जिले से सांसद, विधायक, जिले के संगठन मंत्री एवं पूर्णकालिक सदस्य रहेंगे।

जिला चयन समिति द्वारा नगरपालिका के चुनाव हेतु पार्षद पद के प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष एवं नगर निगम के पार्षद हेतु जिला चयन समिति पैनल बनाकर संभागीय चयन समिति को प्रेषत करेंगी।

संभागीय चयन समिति के बारे में जानकारी देते हुए चौहान ने बताया कि ग्वालियर-चंबल संभाग की संयोजक माया सिंह, सागर संभाग का संयोजक वीरेन्द्र कुमार, रीवा-शहडोल संभाग का संयोजक अजय प्रताप सिंह, जबलपुर संभाग का संयोजक राकेश सिंह, भोपाल-नर्मदापुरम संभाग का संयोजक कैलाश सारंग, इंदौर संभाग का संयोजक विक्रम वर्मा को बनाया गया है।

इसी तरह उज्जैन संभाग का संयाजक विजेन्द्र सिंह सिसोदिया को बनाया गया है। इन समितियों के संभागीय संगठन मंत्री संभागीय समिति के पदेन सदस्य होंगे।

प्रदेश स्तरीय अपील समिति के अध्यक्ष मेघराज जैन और कैलाश नारायण सारंग, रघुनंदन शर्मा, विनोद गोटिया, वेदप्रकाश शर्मा सदस्य रहेंगे। स्थानीय निकाय चुनाव हेतु प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति का संयोजक सुंदरलाल पटवा संयोजक तथा सदस्य कैलाश जोशी, विक्रम वर्मा, थावरचंद गहलोत, डॉ़ सत्यनारायण जटिया, कृष्ण मुरारी मोघे, प्रभात झा कैलाश विजयवर्गीय, वेदप्रकाश शर्मा, डॉ़ नरोत्तम मिश्रा एवं गोपाल भार्गव सदस्य रहेंगे।

उन्होंने बताया कि संभागीय चयन समिति में सदस्यों की संख्या आवश्यकतानुसार घटाई एवं बढ़ाई भी जा सकती है एवं नगरीय निकाय चुनाव हेतु प्रदेश चुनाव समिति में कोई परिवर्तन न करते हुए उसे यथावत रखा गया है।

मप्र : निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने समितियां बनाईं Reviewed by on . भोपाल, 3 नवंबर - मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रत्याशी चयन के भोपाल, 3 नवंबर - मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रत्याशी चयन के Rating:
scroll to top