सिवनी, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार को बारातियों के वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से जानकारी मिली है कि झूलपुर से जम्तरा लौट रहे बारातियों से भरे वाहन की मोहगांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि किन्द्रई थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में कुल 14 लोग घायल हुए। घायलों में पांच की हालत चिंताजनक है। उन्हें उपचार के लिए घन्सोर के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।