Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र बोर्ड परीक्षा में असफल छात्रों के लिए ‘रुक जाना नहीं’ योजना

मप्र बोर्ड परीक्षा में असफल छात्रों के लिए ‘रुक जाना नहीं’ योजना

भोपाल, 20 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों के लिए ‘रुक जाना नहीं’ योजना के जरिए सफल (पास) होने का एक और मौका दिया जाएगा।

आधिकारिक तौर पर रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, ‘रुक जाना नहीं’ योजना में हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए परीक्षा जून, 2018 में आयोजित की जाएगी, जिसमें असफल विद्यार्थी पुन: सम्मिलित होकर बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर अपना शैक्षणिक वर्ष बचा सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें कई छात्र असफल परीक्षार्थियों के लिए ‘रुक जाना नहीं’ योजना का लाभ देने की सुविधा का प्रावधान किया गया है।

ज्ञात हो कि हायर सेकेंडरी में एक विषय में पूरक का प्रावधान है और दो या उससे अधिक विषयों में फेल विद्यार्थी को पूरक परीक्षा का लाभ नहीं मिलता। वहीं हाईस्कूल में दो विषयों में पूरक का प्रवाधान है। लिहाजा, हायर सेकेंडरी परीक्षा में दो या उससे अधिक विषय में असफल विद्यार्थी और हाईस्कूल में तीन या उससे अधिक विषयों में असफल छात्रों का एक शैक्षणिक सत्र बचाने के मकसद से ‘रुक जाना नहीं’ योजना को अमल में लाया गया है।

मप्र बोर्ड परीक्षा में असफल छात्रों के लिए ‘रुक जाना नहीं’ योजना Reviewed by on . भोपाल, 20 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों के लिए 'र भोपाल, 20 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों के लिए 'र Rating:
scroll to top