भोपाल, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील वासवानी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों द्वारा दी गई दबिश के बाद तलाशी की कार्रवाई बुधवार को भी देर शाम तक जारी रही।
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आय से अधिक की संपत्ति के मामले में वासवानी के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित आवास के अलावा होटल व महानगर सहकारी बैंक पर एक साथ मंगलवार की सुबह दबिश दी गई थी। मंगलवार को शुरू हुई कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही।
आयकर विभाग की दबिश में भाजपा नेता के पास आय से कई गुना संपत्ति मिलने की बात कही जा रही है। वहीं उनके सहकारी बैंक में बड़े पैमाने पर पुराने नोटों को जमा करने के अलावा पुराने से नए नोटों को बदलने के कारोबार में भी शामिल होने का शक है। आयकर विभाग इसकी भी जांच कर रही है।
आयकर विभाग की दबिश में वासवानी के भाजपा व संघ के कई नेताओं से करीबी रिश्ते होने का खुलासा होने के साथ दो होटल, कई मकान, भूखंड आदि का पता चला है। वहीं सोने व चांदी के जेवरात भी बड़ी मात्रा में हैं।