भोपाल– भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का उज्जैन दौरा कल तय है.मप्र भाजपा संगठन ने इस लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.मप्र भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान आज शाम उज्जैन के लिए रवाना हो रहे हैं.राष्ट्रीय अध्यक्ष का उज्जैन दौरा हिन्दू मतावलंबियों में भेद-भाव बढाने के आरोपों में पहले ही आ चुका है ऐसे में मप्र भाजपा संगठन के मीडिया प्रभाग ने मप्र भाजपा अध्यक्ष को अँधेरे में रखते हुए मीडिया के एक हिस्से यानी वेब मीडिया को अछूत घोषित कर दिया है.
मप्र भाजपा संगठन इस कार्यक्रम के लिए भोपाल और दिल्ली से लगभग 40 पत्रकारों की टीम उज्जैन ले जा रहा है लेकिन हमेशा की तरह वेब मीडिया को अछूत घोषित करते हुए इस सामजिक समरसता के कार्यक्रम से दूर रखा गया है.खबर लिखे जाने तक विभिन्न संस्थानों के पत्रकारों के समूह उज्जैन रवाना हो रहे थे ,लेकिन वेब मीडिया के किसी पत्रकार से भाजपा संगठन ने संपर्क नहीं किया .
सूत्रों ने बताया की पूर्व में भी भाजपा संगठन में यह मुद्दा उठ चुका है लेकिन भाजपा मीडिया प्रभारी इसकी उपयोगिता से इनकार करते हैं.
मैं बैतूल गया था,मुझे इस सम्बन्ध में जानकारी नहीं है,मैं भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ हितेष बाजपेयी से इस सम्बन्ध में बात करूंगा .(नन्द कुमार सिंह चौहान-मप्र भाजपा अध्यक्ष)