भोपाल-नीमच में भ्रस्टाचार के खिलाफ कई महीनों से निरंतर लड़ाई लड़ रहे आम आदमी पार्टी के नीमच जिला संयोजक श्री नविन अग्रवाल व् उनके 8 साथियों को जेल में डालकर नयागांव बॉर्डर पर फिर अवैध वसूली चालू करना सिद्ध करता है कि वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार का संरक्षण कर रही है. आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश संयोजक श्री आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में एक 5 सदस्यीय दल ने नीमच जाकर सम्पूर्ण स्तिथि की जाँच की तो गंभीर तथ्य सामने आयें हैं.
कलेक्टर ने माना सुनियोजित भ्रष्टाचार
उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से आम आदमी पार्टी नीमच जिला संयोजक श्री नवींन अग्रवाल एवं उनके साथी नीमच स्तिथ नया गाँव बॉर्डर पर चल रहे करोडो के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठा रहे थे. इस मामले की शिकायत उन्होने प्रधानमंत्री, परिवहन मंत्री, मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर कलेक्टर से की थी. इस शिकायत में उन्होने लिखा कि जिला नीमच स्थित बैरियर पर ट्रको से निरतंर अवैध वसूली निम्न प्रकार की जा रही है
· प्रथम चरण में जैसे ही ट्रक नया गाँव बैरियर पर पहुंचता है तो उससे 100 से 500 रु से ले लिए जाते है.
· दुसरे चरण में परिवहन चेक पोस्ट पर प्रत्येक ट्रक से प्रति माह की दर से ट्रक के पहियों के आधार पर 1400- 2100-3000 रु वसूल कर एक स्टीकर दिया जाता है, जिस पर होलोग्राम, महीना, गाडी नंबर आदि अंकित कर दिया जाता है.
· अंतिम चरण में वाणिज्यिक कर की चौकी पर फॉर्म 49 चेक करने के नाम पर 50 से 250 रु तक वसूले जाते है.
तत्कालीन कलेक्टर नन्दकुमारम ने इस शिकायत पर तत्काल करवाई करते हुए निरीक्षण करवाया और इस दौरान 1600 से ज्यादा अवैध वसूली के स्टीकर जब्त किये गए. तत्कालीन कलेक्टर नन्दकुमारम ने आयुक्त, परिवहन विभाग को अपने पत्र दिनांक 28.08.15 में को यह गंभीर तथ्य स्वीकार किया है कि
“जिस तरह के स्टीकर तथा स्टीकर में अंकित होलोग्राम प्रत्येक माह परिवर्तित किये जा रहे है उससे स्पष्ट है कि यह अवैध वसूली का कार्य बहुत ही पूर्व नियोजित व् संगठित तरीके से किया जा रहा है. इस सारे कृत्य से शासन की छवि धूमिल हो रही है”
श्री आलोक अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में 2 विडियो भी देखाए जिनमे ट्रक ड्राइवर खुद अवैध वसूली के बारे में बता रहे है और अलग अलग महीने के स्टीकर दिखा रहे है. इसके साथ ही नवीन अग्रवाल द्वारा की गए शिकायत, कलेक्टर का पत्र और जब्त किये गए स्टीकर भी प्रस्तुत किये गए.
इतने सबूत होने के बावजूद FIR अज्ञात लोगो के खिलाफ दर्ज की गई ना कि निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी के खिलाफ. जो साफ़ बताता है कि प्रदेश सरकार की संरक्षण में यह अवैध वसूली चल रही थी. इसी कारण कलेक्टर नंद्कुमारम को नीमच से हटा दिया गया.
सुनियोजित गिरफ़्तारी, भ्रष्टाचार को संरक्षण
सबसे पहले भ्रस्टाचार को रोकने में सहयोग कर रहे नीमच के तत्कालीन कलेक्टर श्री नंद्कुमारम, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक व् TI कमलेश सेंगर को हटाया जाता है, फिर किसी 2 दिसंबर की घटना, जिसकी शिकायत 3 दिसंबर को होती है, उस पर 25 दिन तक कोई FIR दर्ज नहीं होती है और अचानक 27 दिसंबर की रात 1 बजे FIR दर्ज कर आनन फानन में भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले आम आदमी पार्टी नीमच जिला संयोजक श्री नवींन अग्रवाल एवं उनके 8 साथियों को सुनियोजित तरीके से गिरफ्तार कर लिया जाता है और उनकी जमानत का विरोध कर जेल भेज दिया जाता है. और फिर जब आप के कार्यकर्ता जेल में है तब 1 जनवरी से अवैध वसूली फिर चालू हो जाती है. इससे साफ़ है वर्तमान भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है और भ्रस्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालो को प्रताड़ित कर रही है.
“आप” करेगी पूरे प्रदेश में प्रदर्शन
आप आदमी पार्टी चाहे वह दिल्ली में सीबीआई रेड हो या नीमच की गिरफ़्तारी, इससे डरने वाली नहीं है. आप की भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई पूरे जोर शोर से जारी रहेगी. नीमच की गिरफ़्तारी और प्रदेश में जारी भ्रष्टाचार के विरोध में आगामी 4 तारीख को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिए जायेंगे. आम आदमी पार्टी मांग करती है कि गिरफ्तार लोगों को तत्काल रिहा किया जाये, अवैध वसूली के दोषी कर्मचारियों, अधिकारीयों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाये और तत्काल अवैध वसूली रोकी जाये. जाँच दल में श्री अग्रवाल के अतिरिक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री युवराज सिंह, श्री शैलेन्द्र रुपावत, रिसर्च विंग संयोजक श्री दुष्यंत दांगी व् यूथ विंग सदस्य श्री सन्देश गर्ग शामिल थे.