भोपाल, 5 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में गणेश चतुर्थी का पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया गया और जगह-जगह गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ गणेश प्रतिमा खरीदने बाजार जा पहुंचे और उसके बाद उनके आवास पर प्रतिमा स्थापित की गई।
राजधानी के मंदिरों में सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भी उमड़ी रही। बिरला मंदिर, बोर्ड ऑफिस के करीब स्थित मंदिर, माता मंदिर सहिंत अन्य स्थानों पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की। इसी तरह यहां के प्रमुख बाजारों में गणेश प्रतिमाएं खरीदने का दौर चलता रहा।
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में धाíमक अनुष्ठान और श्रद्धा-भाव से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई। मुख्यमंत्री चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिह के साथ श्रीगणेश प्रतिमा लेने माता मंदिर के पास सेंट्रल प्लाजा पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में भगवान श्रीगणेश की स्थापना की समृद्ध परंपरा है। पूरा देश इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने गणेश चतुर्थी पर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की का कामना की।
चौहान ने कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर यही प्रार्थना है कि प्रदेश और देश तेजी से आगे बढ़े और हर प्रदेशवासी की जिदगी में सुख-समृद्धि आए। सेंट्रल प्लाजा से मुख्यमंत्री निवास तक श्रीगणेश वंदना के बीच गाड़ियों के काफिले के साथ प्रतिमा मुख्यमंत्री आवास पर लाई गई।
राजधानी के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अनुष्ठान के साथ गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जगह-जगह आकर्षक व भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इन स्थानों पर गणेशोत्सव के दौरान धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलेगा।
इसी तरह इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में सुबह से ही हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम चलता रहा। यहां पहुंचे एक श्रद्धालु ने स्वर्ण मुकुट अर्पित किया है।
राज्य के अन्य स्थानों- ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन आदि में भी गणेश चतुर्थी का पूर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।