पन्ना, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री कुसुम महदेले ने पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रविवार को कहा कि ग्राम पंचायत तो छह-छह माह के लिए नीलामी होती है। दबंग लोग कमजोर व्यक्ति को सरपंच बनवा देते हैं और खुद मनमाफिक पंचायत को चलाते हैं।
मंत्री कुसुम अजीबो-गरीब बयान देकर पहले से ही चर्चा में रहती आई हैं। उन्होंने अपने ही जिले की एक ग्राम पंचायत का उदाहरण देते हुए कहा कि विस्टा ग्राम पंचायत की नीलामी होती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल को महू में डॉ. अंबेडकर की जयंती पर ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ शुरू किया गया। इस अभियान के तहत ग्राम सभाएं, किसान सभाएं हुईं। रविवार (24 अप्रैल) को पंचायती राज दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। पन्ना जिले के बांधी ग्राम पंचायत में भी यह कार्यक्रम हुआ। इसमें मंत्री कुसुम महदेले पहुंचीं।
मंत्री ने पंचायती व्यवस्था का जिक्र किया और कहा कि वह जानबूझकर विस्टा ग्राम पंचायत का जिक्र कर रहीं है, क्योंकि यह ऐसी पंचायत है जो नीलाम होती है। इस पंचायत में दबंग लोग कमजोर व्यक्ति को सरपंच बनवा देते हैं और उसके बाद अपनी मनमाफिक पंचायत को चलाते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इस पंचायत की छह-छह माह के लिए नीलामी होती है।
कुसम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र और प्रदेश सरकार को गांव के हर गरीब के विकास की चिंता है। पंचायतें गांव के विकास के लिए व्यावहारिक कार्य योजना बनाएं। सरपंच ग्रामवासियों की आकांक्षा के अनुरूप समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।