भोपाल, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गांव के विकास के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना बनाई जाएगी। यह निर्णय सोमवार को पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में हुई विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में लिया गया।
प्रस्तावित ग्राम पंचायत विकास योजना के मुताबिक, हर गांव का सुव्यस्थित विकास होगा। इसके जरिए आगामी पांच वर्ष में विभिन्न योजना में भवन तथा सड़क निर्माण और गांव में जल निकास की व्यवस्था तथा नालियों का निर्माण, जैसे काम सुचारू रूप से कराए जा सकेंगे।
बैठक में विधायक गिरीश गौतम, निशंक कुमार जैन, विष्णु खत्री और इमरती देवी सुमन ने गरीब ग्रामीणों को आवास मुहैया कराने, संपर्क विहीन गांव को सड़कों से जोड़ने और नल-जल योजनाओं के सुचारू संचालन सहित विभिन्न योजनाओं के बेहतर अमल के बारे में सुझाव दिए।
गोपाल भार्गव ने समिति सदस्यों को बताया कि नल जल योजनाओं के सुदृढीकरण के लिए ग्राम पंचायतों को आवश्यक धनराशि मुहैया कराई जाएगी और संरपचों की निगरानी में यह काम होगा।
परामर्शदात्री समिति के सदस्य विधायकों ने शहरों की तरह गांवों के भी सुनियोजित विकास की जरूरत बताई। अपर मुख्य सचिव अरुणा शर्मा ने सदस्यों को बताया कि मध्यप्रदेश में स्मार्ट गांव-स्मार्ट पंचायत की परिकल्पना को साकार करने की पहल की गई है। गांवों के विकास की योजनाएं तैयार करने के लिए विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसके बाद ये विशेषज्ञ गांवों की जरूरतों के अनुसार विकास योजनाएं तैयार करने में मदद करेंगे।