भोपाल, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में गुरुवार सुबह आसमान साफ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बैतूल, बुरहानपुर सहित राज्य के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।
भोपाल का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री, इंदौर का 16.6 डिग्री, ग्वालियर का 19.3 डिग्री और जबलपुर का 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
इससे पहले बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री, इंदौर का 31 डिग्री, ग्वालियर का 36.1 डिग्री और जबलपुर का 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।