भोपाल, 23 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में सेना के शहीद सैनिकों के माता-पिता को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। यह ऐलान गुरुवार को राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान किया।
गृहमंत्री सिंह ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 अक्टूबर, 2016 को सेना के शहीद के माता-पिता को पांच हजार रुपये की मासिक पेंशन का ऐलान किया था। इस पर अमल किया जाएगा। इसका लाभ सेना के उन शहीद सैनिक के माता-पिता मिलेगा, जिनकी मासिक आय 10 हजार से कम होगी, जो अपने शहीद बेटे पर पूर्णत: आश्रित थे।
उन्होंने आगे बताया कि शहीद सैनिक के माता-पिता दोनों जीवित होंगे तो पेंशन की राशि संयुक्त खाते में और एक की मौत पर दूसरे के खाते में राशि जाएगी। दोनों की मृत्यु पर पेंशन को खत्म किया जाएगा। पेंशन संबंधी प्रस्ताव पर कार्यवाही हो चुकी है, निर्देश जारी किया जाना बाकी है, पेंशन निर्देश जारी होने के दिन से लागू की जाएगी।