रायसेन, 15 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रायसेन जिले के सिलवानी में स्कूल की घंटी बजाकर राज्यस्तरीय ‘स्कूल चले हम’ अभियान की शुरुआत की और कहा कि 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 17 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे।
चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष जिन बच्चों को लैपटॉप योजना का लाभ नहीं मिल पाया था, उन्हें भी इस वर्ष लैपटॉप दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में उच्च शिक्षा कोष बनाया जाएगा, जिसमें ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो अभाव के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं।
चौहान ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाऐं मिलें, इसके लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि एक गांव से दूसरे गांव पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को सरकार साइकिल देगी और यूनिफार्म की राशि अभिभावकों के खाते में जमा करवाई जाएगी।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपना ध्यान पढ़ाई में लगाएं, शासन उन्हें हरसंभव सहायता देगा।
चौहान ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। इसके लिए पूरे प्रदेश में सुनियोजित अभियान चलाकर समाज के जिम्मेदार, सेवाभावी लोगों को प्रेरक बनाकर सहयोग लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार जो परीक्षा परिणाम आए हैं, उससे प्रदेश के शासकीय स्कूलों में शिक्षा-स्तर और उनकी गुणवत्ता दिखाई दी है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 57 प्रतिशत से अधिक रहा, वहीं निजी स्कूलों का 49 प्रतिशत रहा।