भोपाल- मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कई अपराधों में पुलिस की पकड़ से बाहर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जालम सिंह पटेल बुधवार को विधानसभा सत्र में शामिल हुए। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। नरसिंहपुर जिले में पिछले दिनों नगरीय निकाय चुनाव के दौरान एक भाजपा पदाधिकारी और उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट हुई थी। इस मारपीट में विधायक पटेल के शामिल होने का आरोप लगा था। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी पटेल के खिलाफ कार्यवाही के पुलिस को निर्देश दिए थे, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पटेल बुधवार को विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने जा पहुंचे। कांग्रेस के विधायक डा. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार खुले तौर पर अपराधियों को संरक्षण दिए हुए है। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर से पटेल के मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने सीधा कोई जवाब नहीं दिया। वहीं पटेल का कहना है कि प्रकरण की एसआईटी जांच चल रही है, लिहाजा उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती।