भोपाल– कांग्रेस के बहोरीबंद से विधायक सौरभ सिंह से मार पीट के विरोध में कांग्रेसी विधायकों ने प्रश्नकाल चलने नहीं दिया इसके चलते विधानसभा स्थगित करनी पड़ी.
सौरभ सिंह के साथ चुनावों के चलते भाजपा विधायक के लोगों द्वारा मार-पीट की घटना करना बताया गया है.
सौरभ सिंह ने बताया की फर्जी मतदान रोकने के कारण उनके साथ मार-पीट की गयी और अभी तक वे न्याय के लिए भटक रहे हैं.इसके बाद हुए हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित करनी पड़ी.