भोपाल, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। कांग्रेस ने इस सत्र में सिंहस्थ घोटाला, भोपाल जेलब्रेक सहित नोटबंदी के मामले को उठाने का ऐलान किया है।
भोपाल, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। कांग्रेस ने इस सत्र में सिंहस्थ घोटाला, भोपाल जेलब्रेक सहित नोटबंदी के मामले को उठाने का ऐलान किया है।
राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिवसीय है, जो नौ दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में सरकार की ओर से नोटबंदी के बाद कैशलेस समाज को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। वहीं कांग्रेस राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था, सिंहस्थ घोटाला सहित अन्य मसलों को उठाएगी। इसे देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है।
सत्र शुरू होने से पहले रविवार को विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में विधानसभा सचिवालय द्वारा नवाचार के साथ नए कलेवर में तैयार की गई अद्यतन विधानसभा कार्य प्रक्रिया नियमावली एवं स्थाई आदेश की पुस्तिका एवं विधायकों की सुविधा के लिए प्रश्नोत्तरी का विमोचन किया गया।