इंदौर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश् की व्यापारिक नगरी उज्जैन में 22 और 23 अक्टूबर को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2016 होने जा रहा है।
इस सम्मेलन में कई देशों के मंत्रियों, राजदूतों के आने की भी संभावना जताई जा रही है। राज्य सरकार इस आयोजन के जरिए प्रदेश की ब्रांडिंग मंे किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती और उसका इस पर विशेष जोर भी है।
राज्य सरकार द्वारा ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के प्रचार-प्रसार मे कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं। देश ही नहीं विदेश के निवेशकों को आमंत्रित करने के प्रयास जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदेशों निवेशकों को लुभाने के लिए कई देशों की यात्राएं कर चुके हैं। राज्य के वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खनिज साधन तथा प्रवासी भारतीय मंत्री राजेंद्र शुक्ल इस आयोजन को सफल बनाने के साथ इसके प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दे रहे हैं।
शुक्ल ने सोमवार को इंदौर में 22 एवं 23 अक्टूबर को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां आयोजन की गरिमा के अनुरूप निर्धारित समय-सीमा में पूरी की जाए। सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर उसका बेहतर क्रियान्वयन किया जाए।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की ब्राडिंग में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाए। इस वर्ष के सम्मेलन में विदेशों के मंत्री, राजदूत सहित 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। आयोजन में कुल 3,000 प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं।
शुक्ल ने कहा कि निवेश के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को एक बेहतर संभावना वाले प्रदेश के रूप में स्थापित किया जाना है। सम्मेलन के माध्यम से बेहतर ब्राडिंग करनी होगी। आयोजन को मार्केटिंग का बढ़िया माध्यम बनाया जा सकता है।