भोपाल, 17 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में कार्यरत सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर), ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारियों का वेतनमान तय करने के लिए एक अनुवीक्षण (स्क्रीनिंग) समिति गठित की गई है। अपर संचालक (वित्त) डॉ. सुषमा दुबे समिति की संयोजक होंगी।
यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को गठित समिति में उच्च शिक्षा विभाग के उपसचिव ललित दाहिमा, शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या पी.जी. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वन्दना अग्निहोत्री, शासकीय रामानंद संस्कृत महाविद्यालय, भोपाल के सहायक प्राध्यापक प्रो़ ओ़ एस. जमरा और संगीत एम़ एल़ बी़ कन्या महाविद्यालय, भोपाल के सहायक प्राध्यापक डॉ. रवि पंडोले को सदस्य बनाया गया है।