ढाका, 21 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को शनिवार को तीस्ता जल बंटावारे में गतिरोध पर आश्वासन दिया। चार वर्ष पूर्व ममता ने ही इस समझौते का तीव्र विरोध किया था।
बीडीन्यूज24 डाट काम के मुताबिक प्रधानमंत्री के प्रवक्ता इकबाल सोभन चौधरी ने बताया कि बांग्लादेश की यात्रा पर गई मुख्यमंत्री ने हसीना के सरकारी आवास गनभबन पर भोजन के दौरान हुई मुलाकात के दौरान तीस्ता मुद्दे को उठाया।
चौधरी ने कहा, “ममता बनर्जी ने हमारे प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश दोनों के हितों की रक्षा करने वाला समाधान निकाला जाएगा।”
बनर्जी ने परस्पर बातचीत को ‘मुलाकात का दिल’ के रूप में करार दिया। उनके करीबी सूत्र ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने अच्छे स्वागत और सत्कार के लिए लोगों और बांग्लादेश के प्रशासन को धन्यवाद दिया।
बनर्जी के तीव्र विरोध के बाद तीस्ता जल साझीदारी संधि को ठंडे बस्ते में रख दिया गया। बनर्जी ने इस समझौते से अपने राज्य के पूर्वी उत्तर भाग में आपदा के भय से विरोध जताया था।
सितंबर 2011 में बनर्जी ने जल साझेदारी समझौते पर बांग्लादेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल से अपना हाथ खींच कर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लज्जित किया था। इस कदम के बाद भारत को इसे एजेंडे से बाहर रखने पर मजबूर होना पड़ा था।
बनर्जी ने कहा कि दोनों बंगाल (बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल) के बीच संबंध गंगा एवं यमुना की तरह ही ‘गहरा और टिकाऊ है।’