पेरिस, 26 नवंबर (आईएएनएस)। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को आतंकवाद का साथ मिलकर मुकाबला करने की प्रतिबद्धता जताई।
ओलांद ने मर्केल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमें जरूर आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने चाहिए। हमें अपने देश के नागरिकों और अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए, क्योंकि कोई भी देश सुरक्षित नहीं है।”
मर्केल पेरिस में 13 नवंबर को हुए आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने बुधवार को यहां पहुंचीं।
ओलांद ने आतंकवाद का जड़ से सफाया करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील करते हुए जर्मनी से सीरिया और इराक में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, “यदि जर्मनी इस दिशा में आगे बढ़ता है तो यह आतंकवाद के खिलाफ मुहिम के लिए एक अच्छा संकेत होगा।”
मर्केल ने कहा कि माली में फ्रांस के नेतृत्व में शांति अभियानों को समर्थन देने के लिए जर्मनी के 650 सैनिक तैनात होंगे।
मर्केल ने कहा, “हम आईएस को बयानों से हरा नहीं सकते। इसके लिए सेना की जरूरत है। वहीं सीरिया संकट के स्थाई समाधान की भी जरूरत है और भी राजनीतिक माध्यम से।”