पुणे, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। महंगी श्रेणी के वाहनों की निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने गुरुवार को कहा कि 2014-15 में उसकी कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर 17.5 फीसदी अधिक रही।
कंपनी ने बताया कि आलोच्य वर्ष में उसने 11,213 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले यह संख्या 9,548 थी।
कंपनी के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही की बिक्री अब तक किसी भी एक तिमाही की दृष्टि से सर्वाधिक 3,566 फीसदी रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 2,554 से 40 फीसदी अधिक है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबरहर्ड कर्न ने कहा, “2015 की प्रथम तिमाही में शानदार 40 फीसदी वृद्धि और कई अन्य बिक्री रिकार्ड से ग्राहकों पर हमारे ध्यान का पता चलता है।”
कर्न ने कहा कि बेहतर उत्पाद, बेहतर सेवा और फाइनेंस सुविधा के कारण बिक्री में शानदार बिक्री दर्ज की गई।