कुआलालंपुर , 30 अगस्त (आईएएनएस)। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक के इस्तीफे की मांग कर रहे लोगों का विरोध प्रदर्शन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
वित्तीय घोटाले तथा संवैधानिक सुधारों की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
नागरिक अधिकार समूह बरसीह द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन शनिवार सुबह मलेशिया के तीन शहरों -कुआलालंपुर, कुचिग और कोटा किनाबालु- में शुरू हुआ था।
चैनल न्यूज एशिया की रपट के अनुसार, अधिकारियों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन में लगभग 29,000 लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान लगाया, लेकिन आयोजकों ने कहा कि 200,000 लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
पूर्व प्रधमामंत्री महातिर मोहम्मद ने देर शनिवार अचानक प्रदर्शन स्थल पर उपस्थिति हुए और उन्होंने इस प्रदर्शन को जारी रखने का प्रदर्शनकारियों से आग्रह किया। उन्होंने नजीब के इस्तीफे की मांग को भी सराहा।
नजीब पर आरोप है कि उन्होंने एक सरकारी कोष से 70 करोड़ डॉलर गमन कर उसे अपने निजी खातों में हस्तांतरित कर लिया। प्रधानमंत्री ने हालांकि इन सभी आरोपों को खारिज किया है।
नजीब की सरकार तथा पुलिस द्वारा इस रैली को गैरकानूनी करार दिया गया है।
सरकारी समाचार एजेंसी बरनामा के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा, “पीले पहनावे में प्रदर्शन कर रहे लोग हमारे अच्छे नाम को बदनाम करना चाहते हैं और मलेशिया के चेहरे पर काला धब्बा लगाना चाहते हैं।”