नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दो पुरस्कार जीतने वाली नीरज घेवन की फिल्म ‘मसान’ 24 जुलाई को भारत में प्रदर्शित हो रही है। नीरज ने कहा कि उन्होंने कभी इस दिन की कल्पना नहीं की थी।
फिल्म की कहानी छोटे शहर में रहने वाले चार लोगों और उनकी नैतिकता के बारे में है। फिल्म को 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रोमिसिंग फ्यूचर प्राइज और अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ फिल्म्स क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा फिल्म की सराहना में लोगों ने पूरे पांच मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं।
घेवन ने एक बयान में कहा, “काश मैं कह पाता कि यह सपने के सच होने जैसा है। मैंने तो इस दिन की कल्पना भी नहीं की थी। यह तो चमत्कार है। अपने निर्माताओं से प्रेरणा लेकर पहली फिल्म बनाना और फिर फिल्म को दो प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलना ऐसा अनुभव है, जिसे बयां नहीं किया जा सकता। मैं खुद से ज्यादा भारत की प्रतिष्ठा और अपनी फिल्म टीम की कामयाबी को लेकर खुश हूं।”
निर्माता मनीष मुंद्रा की दृश्यम फिल्म्स, मैकासर प्रोडक्शंस, सिख्या एंटरटेंमेंट और फैंटम फिल्म्स के सहनिर्माण में बनी ‘मसान’ को कान्स में अनसर्टेन रिगार्ड श्रेणी में प्रदर्शन के लिए चुना गया था।