नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को दो किशोरों को मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों लड़के सिर्फ मस्ती करने के लिए मोटरसाइकिलें चुराते थे और घूमने-फिरने के बाद वे मोटरसाइकिल को यूं ही लावारिस छोड़ देते थे।
पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दोनों लड़कों की उम्र 16 के आस-पास है और उनसे मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी गई छह मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विजय कुमार ने कहा, “पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे सिर्फ मौज-मस्ती के लिए मोटरसाइकिलें चुराया करते थे और घूमने-फिरने के बाद उसे किसी संकरी गली में लावारिस छोड़ दिया करते थे। हमने उनसे मिली जानकारी के आधार पर चोरी गई पांच स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद कीं।”