श्रीनगर, 30 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में शपथ ली।
विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने महबूबा को शपथ दिलाई। महबूबा को 25 जून को अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में विजेता घोषित किया गया था।
महबूबा ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हिलाल अहमद शाह को 12,000 से अधिक वोटों से हराया।
राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए थे।
महबूबा ने चार अप्रैल को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वह गुरुवार तक लोकसभा सांसद थीं और जल्द ही इस सीट से इस्तीफा देंगी।