जयपुर, 30 जून (आईएएनएस)। महिला कबड्डी चैलेंज के दूसरे मैच में गुरुवार को आइस दिवाज ने आसान मुकाबले में स्ट्रोम क्वींस को 28-15 से हरा दिया।
दिवाज की यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मुकाबले में फायरबर्ड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
पहले हाफ में हालांकि दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया, लेकिन दूसरे हाफ में दिवाज ने एकतरफा खेल दिखाते हुए बाजी मारी।
पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 9-10 था और क्वींस की टीम दिवाज के एक अंक पीछे थी। दूसरे हाफ में दिवाज ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और पहले से ज्यादा आक्रामकता के साथ उतरी। वह इस हाफ में पूरी तरह क्वींस पर हावी रही और आसानी से मैच अपने नाम किया।
दिवाज को इस मैच में नौ रेड अंक मिले। वहीं क्वींस के हिस्से में आठ रेड अंक आए। टैकल अंक में क्वींस की टीम दिवाज से काफी पीछे रही। दिवाज को 16 टैकल अंक मिले तो वहीं क्वींस को छह टैकल अंक मिले।
दिवाज को दो ऑल आउट अंक मिले, लेकिन क्वींस के हिस्से में एक भी ऑल आउट अंक नहीं आया। दोनों टीमों को एक-एक अतिरिक्त अंक मिला।