कोलंबो, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच शुक्रवार को यहां कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेला गया दूसरा टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका ने 7.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर 49 रन बनाए ही थे कि तभी बारिश आ गई और मैच रोक दिया गया।
इसके बाद मैच होने की स्थिति बनता न देख अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।
मैच जब रूका तब दिलानी मानोडारा ने 15 और एहशानी लोकुसूरियागे एक रन बनाकर खेल रही थीं।
बारिश आने से पहले श्रीलंका ने कप्तान चमारी अटापट्टू (21), यसोदा मेंडिस (1) और कविशा दिलहारी (3) के विकेट खो दिए थे।
यह तीनों विकेट दीप्ती शर्मा, पूनम यादव और अरूंधति रेड्डी ने लिए।