गुड़गांव, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली गोल्फ कल्ब में काफी करीब आकर खिताब से चूकने के बाद वाणी कपूर की कोशिश मंगलवार से शुरू हो रहे हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 15वें चरण में एक सत्र में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के रिकार्ड की बराबरी पर होगी।
यह चरण यहां डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेला जाएगा।
इस चरण में 15 पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जबकि दीक्षा डागर इकलौती एमेच्योर खिलाड़ी होंगी।
यह टूर्नामेंट आने वाले हीरो महिला इंडियन ओपन की तैयारियों के लिए काफी अहम साबित होगा।
मेरिट सूची में वाणी इस समय शानदार फॉर्म में हैं एवं शीर्ष पर काबिज हैं। उन्होंने इस सत्र में 10 मुकाबलों में से छह में जीत हासिल की है। इस 15वें चरण में वाणी की कोशिश खिताब जीत कोलकाता की स्मृति मेहरा के एक सत्र में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के रिकार्ड की बराबरी पर होगी।
इस टूर्नामेंट में वाणी को अमनदीप से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने की उम्मीद है। वहीं, अमनदीप की कोशिश मेरिट में आगे बढ़ने की होगी।
पिछले चरण में अपना पहला खिताब जीतने वाली युवा सिद्धी कपूर पर भी सभी की निगाहें रहेंगी।
कोलकाता की नेहा त्रिपाठी भी उन खिलाड़ियों में से हैं जो खिताब की दावेदार हैं। वह मेरिट सूची में इस समय तीसरे स्थान पर हैं।
इन सभी के अलावा सानिया शर्मा, अंकिता तिवाना, मेहर अटवाल और पुणे की श्वेता ग्लांडे पर भी सभी की नजरें होंगी।