मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी महिला गोल्फ खिलाड़ी वाणी कपूर ने बॉम्बे प्रेसिडेंसी गोल्फ क्लब में शुक्रवार को तीसरे और आखिरी दौर में टू ओवर 72 का स्कोर करते हुए हीरो वुमेन प्रोफेशनर गोल्फ टूर का पांचवां चरण जीत लिया। उन्होंने अमनदीप द्राल को एक स्ट्रोक से पीछे छोड़ा।
इस सत्र में वाणी की यह तीसरी खिताबी जीत है। वाणी ने पांचवें चरण के तीन दौर में कुल वन-ओवर 211 का स्कोर किया। पंचकुला की अमनदीप ने तीसरे दिन फाइव-ओवर 75 स्कोर किया और कुल 212 स्कोर के साथ दूसरा स्थान पाने में सफल रहीं।
दूसरे दौर के बाद शीर्ष पर चल रहीं किरण मथारु के लिए तीसरा दिन खराब रहा और वह तीसरे स्थान पर फिसल गईं। तीसरे दिन उन्होंने फाइव-ओवर 75 का स्कोर किया।
फिलहाल ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहीं वाणी के लिए हालांकि दिन की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहले नौ में से पांचवें, छठे और नौवें होल पर उन्हें तीन बोगी मिली जबकि आठवें होल पर वह जरूर एक बर्डी हासिल करने में कामयाब रहीं।
इसके बाद वाणी ने खेल पर नियंत्रण हासिल किया और वापसी करने में कामयाब रहीं।
बेंगलुरू की शर्मिला निकोलेट ने कुल 213 के स्कोर के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। चंडीगढ़ की सानिया शर्मा को पांचवें जबकि स्मृति मेहरा को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा। दिल्ली की गौरी मोंगा सातवें पायदान पर रहीं।