हनोई (वियतनाम), 2 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय अंडर-19 महिला फुटबाल टीम ने बुधवार को एएफसी यू-19 चैम्पियनशिप-2017 के क्वालिफायर मुकाबले में ईरान को 1-1 से बराबरी पर रोक लिया।
भारतीय स्ट्राइकर काश्मिना ने मैच के 59वें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिला दी।
हालांकि ईरान की ओर से स्थानापन्न खिलाड़ी हानिए मुख्तरीफर ने 81वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।
ईरान की टीम स्पष्टत: मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने भी दमदार प्रदर्शन किया।
भरपूर प्रयास के बावजूद दोनों टीमें पहले हाफ में खाली हाथ लौटीं। दूसरे हाफ में हालांकि भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति ने दाहिनी ओर से आक्रमण किया और काश्मिना ने मैच का पहला गोल दाग दिया।
ईरान के पास 71वें मिनट में ही बराबरी हासिल करने का मौका था, लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट से बाहर रहा। हालांकि 10 मिनट बाद वे बराबरी हासिल करने में कामयाब हुईं।
भारत अब शुक्रवार को वियतनाम के खिलाफ अगला क्वालिफायर मैच खेलेगा।