नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लवलिना बोरगोहेन हालांकि 69 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में नहीं जा सकीं। उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
मैरी कॉम ने गुरुवार को सेमीफाइनल में उत्तरी कोरिया की किम ह्यांग मी को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
इसी के साथ मैरी कॉम ने विश्व चैम्पियनशिप में अपने छठे स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ा लिए हैं।
पांच जजों ने मैरी कॉम के हक में 29-28, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27 से फैसला दिया। फाइनल में मैरी कॉम का सामना यूक्रेन की हना ओखोटा से होगा।
मैच जीतने के बाद मैरी कॉम ने कहा, “इस खिलाड़ी को मैंने पिछली बार एशियन चैम्पियनशिप के फाइनल में हराया था। इस बार में पूरी तरह से तैयार होकर आई थी और इसलिए एकतरफा मात दी। मैंने उन्हें अपने ज्यादा करीब नहीं आने दिया। चाहे हमे जीतें या हारें हर मुक्केबाज कुछ न कुछ सीखता है कि उसकी क्या कमजोरी है। उसका डिफेंस कमजोर है या अटैक और इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए वह अपने खेल में सुधार करता है।”
उन्होंने कहा, “मैं हना को देखूंगी और उनके खेल पर ध्यान दूंगी। फाइनल में मैं कोशिश करूंगी की जीत हासिल कर सकूं। यहां के दर्शकों ने मुझे बहुत समर्थन दिया है। मैं अपने साथ-साथ देश को भी गर्व करने का मौका दूंगी।”
मैरी कॉम इससे पहले हना को पौलेंड में खेले गए टूर्नामेंट में मात दे चुकी हैं।
लवलिना को 69 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की निएन चीन चेन ने 4-0 से हरा दिया। लवलिना ने हालांकि अच्छा मैच खेला और चेन को कड़ी प्रतिस्पर्धा दी। पांच में से एक जज ने दोनों को बराबर अंक दिए। चेन ने 27-29, 27-28, 28-28, 29-27, 30-26 अंक लेकर लवलिना को फाइनल में जाने से रोक दिया।
अपनी पहली विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले लवलिना ने मैच के बाद कहा, “मैंने अपनी पूरी कोशिश की। मुझे लगा कि मैंने अच्छे पंचों के संयोजन का इस्तेमाल किया लेकिन मेरी प्रतिद्वंद्वी चेन ने आखिरी दो राउंड में शानदार वापसी की।”़
भारत की अभी दो मुक्केबाजों को शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच खेलने हैं। सोनिया चहल 57 किलोग्राम भारवर्ग में उतरेंगी तो वहीं सिमरनजीत कौर ने 64 किलोग्राम भारवर्ग में रिंग में उतरेंगी।
वहीं थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंडी ने फाइनल में आयरलैंड की केली एने हैरिंगटन से भिडेंगी। थाईलैंड की खिलाड़ी ने कोरिया की ओह येओनजी को मात दी। लाइटवेट कैटेगरी में आयरलैंड की हैरिंग्टन ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की कारिना इब्रागिमोवा को 5-0 से मात दी। चीनी ताइपे की लिन यु टिन ने 54 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया की क्रिस्टी ली हैरिस को 5-0 से हरा फाइनल का रास्ता तय किया। वह फाइनल में बुल्गारिया की स्टोयका पेट्रोवा से भिड़ेंगी जिन्होंने मंगोलिया की नानडिनटेसेटसेग म्यागमारडुलाम को 5-0 से हराया।