लॉस एंजेलिस, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री मेना सुवारी ने कहा कि जब से उन्होंने शाकाहार और क्रूरता-मुक्त फैशन और एक्सरीज को अपनाया है तब से उन्हें जीवन के प्रति बेहतर महसूस होने लगा है।
लॉस एंजेलिस, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री मेना सुवारी ने कहा कि जब से उन्होंने शाकाहार और क्रूरता-मुक्त फैशन और एक्सरीज को अपनाया है तब से उन्हें जीवन के प्रति बेहतर महसूस होने लगा है।
उन्होंने कहा कि शाकाहार अपनाने के कारण उन्हें पैसे बचाने में भी मदद मिली है। साथ ही वह पशुओं की खाल और अन्य हिस्सों से बने फैशन उत्पादों और मांसाहार को छोड़ने के बाद अच्छा महसूस कर रही हैं।
सुवारी के अनुसार, “मुझे शाकाहारी हुए 10 महीनों हो चुके हैं और मेरे सौंदर्य उत्पादों से लेकर कपड़ों तक मैं पूरा तरह से क्रूरता मुक्त हो गई हूं।”
शाकाहार अपनाने के बाद से अभिनेत्री ने फैशन की अत्यधिक परवाह करना भी छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा, “पारिस्थितिकी के अनुकूल और टिकाऊ फैशन मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मुझे परवाह नहीं है कि सबसे महंगी वस्तु क्या है। मैं एक मृत जानवर को अपनी बांह पर क्यों लटकाऊं? ऐसा करके अच्छा महसूस नहीं होता।”