तिरुवनंतपुरम, 23 जून (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) हिंसा की राजनीति में विश्वास करती है।
अरुविकारा विधानसभा उपचुनाव के बाद चांडी ने सोमवार रात एक छोटे-से समूह को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।
अरुविकारा विधानसभा सीट पर शनिवार को उपचुनाव संपन्न हुआ।
चांडी ने कहा, “माकपा हिंसा में अधिक रुचि ले रही है। वे हर तरह के विकास कार्यो को कमजोर कर रहे हैं।”
अरुविकारा विधानसभा सीट से विधायक कांग्रेस नेता एवं राज्य विधानसभा के अध्यक्ष जी. कार्तिकेयन के निधन के बाद उपचुनाव कराना पड़ा।
उपचुनाव में कार्तिकेयन के छोटे बेटे 31 वर्षीय के. एस. सबरीनाथन ने अपनी प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर उपचुनाव में हिस्सा लिया और राजनीति में प्रवेश कर लिया।
हिंदू एझावा समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली एसएनडीपी द्वारा सबरीनाथन का समर्थन किए जाने के कारण कांग्रेस का उपचुनाव के नतीजे को लेकर मनोबल काफी ऊंचा है।
उपचुनाव में सबरीनाथन के सामने उनके पिता के चिर प्रतिद्वंद्वी माकपा के एम. विजयकुमार मुख्य चुनौती रहे। विजयकुमार भी राज्य विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं।