अनिल सिंह(भोपाल)—- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा नेतावों के नाराज होने से कुठियाला ने कॉंग्रेस नेता कपिलसिबल से लोविंग करने मे लगे । महात्मागांधी अंतर-राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविध्यालय वर्धा के कुलपति हेतु आवेदन किया है । सूची क्रमांक 135 यह कुठियाला का आवेदन नंबर है । ज्ञात हो की कमुनिस्टों का गढ़ माना जाने वाला इस विश्वविध्यालय में कुलपति बनने के लिए कुठियाला ने अपने को पुराना कम्युनिस्ट कार्यकर्ता होने का दावा किए है । आई आई एम एम सी दिल्ली के पुराने कम्युनिस्ट मित्रो से लोबिंग मे कुठियाला लगे है । वर्धा कुलपति विभूति नारायण का कार्यकाल इसी साल पूरा हो रहा है और बी के कुठियला का भी इसी साल । पिछले साल माखनलाल पत्रकारिता विश्वविध्यालय मे विभूतिनारायन राय का विशेष व्यख्यान भी कुठियाला करा चुके है कुठियाला को कुलपति बनाने के लिए विभूतिनारायन ने प्रकाश करात और एवी वर्धन से बात की है । अब देखना यह है की कुठियाला का वामपंथ प्रेम कितना रंग लाता है । आवेदन नंबर का लिंक – http://mhrd.gov.in/sites/upload_files/mhrd/files/VCMGAHVWardha_2013.pdf
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की साख घटाने में और इसे राजनीति का अखाड़ा बनाने में महाशय का महती योगदान रहा।इनका कार्यकाल काले दिनों की तरह याद रखा जाएगा,विश्विद्यालय के धन से अपनी अय्याशियों के लिए कुख्यात कुठियाला कुख्यात रहे।
अभी की जाने वाली भर्तियों में भी इन पर आरोप रिजल्ट आने के पहले ही चस्पा हो गए हैं,जिनके पास विश्वविद्यालय में नौकरियां पूर्व से हैं खबर यह है की उन्हें उपकृत किया गया है।
माखनलाल विश्वविद्यालय का माहौल बिगाड़ने में कुठियाला जी का व्यक्तिगत प्रभाव दृष्टी गोचर हुआ है ,अब देखें आगामी संस्थान में ये क्या गुल खिलाते हैं।