मुंबई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। इस साल की शुरुआत में बेटे को जन्म देने वाली अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता छोटे पर्दे से दूर रहकर मातृत्व का आनंद ले रही हैं और वह सही समय आने पर वापसी करेंगी।
अभिनेता यश सिवहा से शादी करने वाली आम्रपाली ने मार्च के महीने में बेटे कबीर को जन्म दिया था।
‘खुशियां’, ‘तीन बहूरानियां’ और ‘कुबूल है’ जैसे धारावाहिकों के लिए जानी जाने वाली इस अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा, “फिलहाल मैं अभिनय से छुट्टी लेकर खुश हूं। अपने बेटे कबीर के प्रति मेरी कुछ जिम्मेदारियां है और मैं उनसे भागना नहीं चाहती। मैं अपने जीवन में घटित हो रहे हर सुनहरे पल का अनुभव व आनंद लेना चाहती हूं।”
उनके अनुसार, वह सही समय आने पर अभिनय में वापसी करेंगी। उन्हें लगता है कि उनके प्रशंसक उन्हें याद करेंगे, लेकिन वे उन्हें भूलेंगे नहीं और परिवार को प्राथमिकता देने के उनके फैसले की सराहना करेंगे।
टीवी शो ‘नच बलिए-6’ में साथ दिख चुके यश और आम्रपाली ने 2012 में शादी कर ली थी। आम्रपाली का पिछला धारावाहिक ‘अधूरी कहानी हमारी’ था।