मुंबई/अहमदाबाद, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय रक्षा एजेंसियों ने गुजरात से लगे अरब सागर से आठ पाकिस्तानी नागरिकों सहित छह अरब रुपये के मादक द्रव्यों से लदी एक नौका जब्त की है। सरकार ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
अत्याधुनिक संचार प्रणाली से लैस नौका को भारतीय नौसेना एवं भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने संयुक्त अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र से पकड़ा।
अब तक पता नहीं चल सका है कि पाकिस्तानी नागरिक नौका से कहां से आ रहे थे और उन्हें कहां जाना था।
भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल एवं खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों ने आगे की जांच के लिए पाकिस्तानी नागरिकों सहित नौका को अपने कब्जे में लेकर गुजरात के पोरबंदर बंदरगाह पहुंचे।
सरकार की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, “आईसीजी संग्राम की शुरुआती जांच में मादक द्रव्यों के 232 पैकेट बरामद किए गए। इसके अलावा सैटेलाइट संचार फोन और जीपीएस उपकरण भी बरामद किए गए, जिसे मादक द्रव्यों को बीच सागर में दूसरी नौका पर स्थानांतरित करने में इस्तेमाल के लिए रखा गया था।”
बरामद मादक द्रव्य के हेरोइन होने का संदेह है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में छह अरब रुपये माना जा रहा है।
खुफिया सूचना के आधार पर 18 अप्रैल को यह अभियान शुरू किया गया।
इसी वर्ष पहली जनवरी को गुजरात के समुद्री इलाके में संदिग्ध तस्करों की एक नौका में विस्फोट के बाद गुजरात के समुद्री इलाके में चलाया गया यह सबसे बड़ा अभियान है।