मनीला, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने कहा है कि वह देश में नशीली दवाओं के खिलाफ अपनी लड़ाई की अवधि को बढ़ाकर एक साल करना चाहते हैं। इस अभियान में अब तक 3500 लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दुतेर्ते ने रविवार की रात कहा, “मुझे थोड़ा समय दीजिए, यह और छह माह हो सकता है। मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं था कि हजारों लोग पहले से ही नशीले पदार्थो के व्यवसाय में हैं।”
राष्ट्रपति ने कहा, “जो चीज स्थिति को सबसे खराब कर रही है, वह यह है कि वे सरकार में बैठे लोगों से संचालित हो रहे हैं। खासकर उनसे, जो निर्वाचित पदों पर बैठे हैं। इसलिए यह सरकार बनाम सरकार होगा।”
एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव प्रचार के दौरान दुतेर्ते ने जीत के बाद देश से छह माह के अंदर ड्रग्स को खत्म कर देने का वादा किया था। इसी वादे के दम पर गत नौ मई को उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव जीता।
उसी समय से विवादास्पद नेता ने पुलिस को गिरफ्तारी का विरोध करने वाले किसी को भी गोली मारने का आदेश दे रखा है। इसके अलावा वह विभिन्न अवसरों पर नागरिकों से भी आग्रह कर चुके हैं कि ड्रग्स की तस्करी में जो भी संलिप्त हो, उसे खत्म कर दें।
दुतेर्ते के पद संभालने के बाद कथित रूप से ड्रग्स की तस्करी करने वाले और नशे के लती करीब 3500 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें से करीब 1500 पुलिस के अभियानों में मारे गए हैं और शेष को निगरानी समूहों ने मारा है।
पुलिस के मुताबिक, लगभग 7 लाख 15 हजार ड्रग्स तस्करों और नशे के आदी लोगों को प्रशासन को सौंपा गया है और 17 हजार से अधिक को हिरासत में रखा गया है। देश में नशीले पदार्थो की आपूर्ति में 90 प्रतिशत तक की कमी आई है।