माले, 22 फरवरी (आईएएनएस)। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया और सोमवार को उनके तथा उनके प्रशासन में शामिल रहे लोगों के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
माले, 22 फरवरी (आईएएनएस)। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया और सोमवार को उनके तथा उनके प्रशासन में शामिल रहे लोगों के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
हवीरूऑनलाइन की रपट के अनुसार, नशीद (47) को अपने शासनकाल के दौरान फौजदारी न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अब्दुल्ला मोहम्मद को हिरासत में लेने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
रपट के अनुसार, उनकी गिरफ्तारी वारंट में कहा गया है कि नशीद को इस आशंका में गिरफ्तार कर लिया गया है कि हो सकता है कि वह भागने की कोशिश करें और न्यायालय में चल रहे मामलों के जवाब दाखिल न करें।
नशीद की गिरफ्तारी की खबर राजधानी माले में फैलने के साथ ही उनके आवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस वैन में नशीद को धूनीधू जेल ले जाया गया और इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव किए।
जो लोग आतंकवाद के आरोपों का सामना कर रहे हैं, उनमें रक्षा बल के पूर्व प्रमुख मेजर जनरल सेवानिवृत्त मूसा अली जलील, मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स, माले के पूर्व एरिया कमांडर इब्राहिम मोहम्मद दीदी और पूर्व रक्षामंत्री थोलथ इब्राहिम कलीफानू शामिल हैं।
राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता इब्राहिम मौज अली ने रविवार शाम ट्वीट के जरिए आश्वस्त किया कि सरकार किसी को कानून के खिलाफ गिरफ्तार नहीं करेगी।