मुंबई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ का संगीत अल्बम मंगलवार शाम जारी किया जाने वाला है। इस अवसर पर फिल्म के अभिनेता हर्षवर्धन कपूर और अभिनेत्री सैयामी खेर भी मौजूद रहेंगे।
यहां शाम साढ़े चार बजे होने वाले इस कार्यक्रम में हर्षवर्धन और सैयामी पहली बार ऑफस्क्रीन नजर आएंगे।
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की लांचिंग को ग्रैंड बनाने के लिए राकेश मेहरा ने ‘मिर्जिया’ के संगीत एल्बम की लांचिंग भी व्यापक स्तर पर आयोजित की है।
हर्ष, सैयामी और राकेश मेहरा के अलावा इस कार्यक्रम में भूषण कुमार, गायक दलेर मेहंदीस संगीतकार शंकर-एहसान-लॉय और लेखक गुलजार भी मौजूद होंगे।
‘मिर्जिया’ मिर्जा-साहिबा की प्रेमकथा पर बनी फिल्म है।
राकेश की पिछली फिल्में ‘रंग दे बसंती’, ‘दिल्ली-6’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ थीं। ‘मिर्जिया’ के अब तक दो टीजर, ट्रेलर और दो गीत जारी हो चुके हैं। फिल्म सात अक्टूबर को रिलीज हो रही है।