मुंबई, , 22 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म ‘मिर्जिया’ की शूटिंग के लिए मंडावा पहुंचे फिल्मकार राकेश ओम प्रकाश मेहरा यहां की प्राचीन कला और आकर्षक को देखकर मंत्रमुग्ध हैं।
मंडावा राजस्थान का एक छोटा सा गांव है।
मेहरा ने ट्विटर पर लिखा, “मिर्जिया के अगले चरण की शूटिंग राजस्थान के मंडावा में शुरू।”
मेहरा ने मंडावा में घुड़सवारी करते हुए अपनी तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की।
अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ‘मिर्जिया’ से अपना अभिनय करियर शुरू कर रहे हैं। वहीं तन्वी आजमी की भतीजी सैयामी खेर की भी यह पहली फिल्म है।