लॉस एंजेल्स, 29 जुलाई (आईएएनएस)। ‘शटर आइलैंड’ की अभिनेत्री मिशेल विलियम्स ने खुलासा किया है कि उन्होंने चुपके से संगीतकार फिल एलवेरम से शादी कर ली है।
वैनिटी फेयर को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि यह शादी एडिरोनडेक्स में एक गुप्त समारोह में हुई, जिसमें दोस्त व रिश्तेदार शामिल हुए थे।
37 वर्षीया अभिनेत्री का हीथ लेजर से 12 साल की बेटी मटिल्डा है। हीथ मादक पदार्थो के ओवरडोस से मौत हो गई थी।
वहीं, एलवेरम का पत्नी जेनेवाइवे केसट्री से 3 साल का बेटा है जिनकी 2015 में पैक्रिएटिक कैंसर से मौत हो गई थी।
अपने पति के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “जाहिर है, मैंने अपने जीवन में कभी भी किसी रिश्ते के बारे में बात नहीं की है, लेकिन फिल कोई और नहीं हैं। जिस तरीके से वे मुझसे प्यार करते हैं, उसी तरीके से मैं अपना समूचा जीवन जीना चाहती हूं।”