काहिरा, 10 सितंबर (आईएएनएस)। मिस्र सेना की पहली रक्षा प्रदर्शनी तीन से पांच दिसंबर तक होगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मिस्र रक्षा एक्सपो (ईडीईएक्स) का आयोजन काहिरा अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में रक्षा एवं सैन्य मंत्रालयों द्वारा होगा।
मिस्र की सेना के प्रवक्ता तमेर अल-रेफई ने जारी बयान में कहा कि इस तीन दिवसीय रक्षा एक्सपो में 300 से अधिक प्रदर्शकों के हिस्सा लेने और 10,000 लोगों के आने की उम्मीद है।