मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘ट्रैप्ड’ का विश्व प्रीमियर इसी महीने 18वें जियो मामी मुंबई फिल्म समारोह में होगा।
मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘ट्रैप्ड’ का विश्व प्रीमियर इसी महीने 18वें जियो मामी मुंबई फिल्म समारोह में होगा।
फिल्म समारोह में एक नए वर्ग ‘स्पॉटलाइट’ का आरंभ किया गया है। ‘ट्रैप्ड’ के विश्व प्रीमियर के साथ इस वर्ग की शुरुआत होगी।
मोटवानी ने एक बयान में कहा, “मामी में अपनी फिल्म के प्रीमियर की खबर सुनकर मैं बेहद उत्साहित हूं। यह मुंबई पर आधारित फिल्म है और यहां मेरे अपने गृहनगर के दर्शकों की मौजूदगी में और मेरे पंसदीदा फेस्ट में इसका विश्व प्रीमियर होना बिल्कुल उपयुक्त है।”
फिल्म समारोह में सुप्रिया शर्मा, अरुणिमा शर्मा, राहुल वी. चिट्टेला, प्रतीक कोठारी, अमीरा भार्गव, एनी जैदी जैसे नवोदित निर्देशकों की लघु फिल्मों का संकलन ‘शोर से शुरुआत’ भी दर्शाया जाएगा।
फिल्म समारोह के 18वें संस्करण में 54 देशों की 175 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी।