नई दिल्ली/मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई में पश्चिम रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह फुटओवर ब्रिज का स्लैब गिरने की घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जांच के आदेश दे दिए।
इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं।
गोयल ने ट्वीट कर कहा, “ओवरब्रिज का एक हिस्सा अंधेरी स्टेशन के पास ट्रैक पर गिर गया, जिससे रेल यातायात बाधित हुआ है। अधिकारियों को अन्य विभागों के साथ मिलकर हालात दुरुस्त करने और यातायात बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।”
उन्होंने कहा, “मैंने रेल सुरक्षा आयुक्त को भी जांच के आदेश दिए हैं।”
गौरतलब है कि एस.वी.रोड पर गोखले ब्रिज का एक हिस्सा भारी बारिश के बाद सुबह 7.30 बजे गिर गया। यह ब्रिज अंधेरी पूर्व को अंधेरी पश्चिम से जोड़ता है।