लॉस एंजेलिस, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। रैपर इग्गी अजालिया ने रियलिटी शो ‘द एक्स फैक्टर’ ऑस्ट्रेलिया जीतने का पक्का इरादा कर लिया है और उन्होंने प्रतिभागियों में से कुछ को दोस्तों के रूप में पा लेने की उम्मीद जताई है।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, अजालिया (26) ने ‘ओके’ पत्रिका को दिए साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया कि वह ढेर सारे नए दोस्तों की तलाश में हैं।
उन्होंने कहा, “मैं दोस्तों की तलाश में हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं बहुत प्रतिस्पर्धी हूं। मैं वास्तव में ‘द एक्स फैक्टर’ जीतना चाहती हूं।”
अजालिया विशेष व्यक्तित्व वाले शख्सियत की तलाश में भी हैं।