नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि बदमाशों के बीच फंसी नायिका को बचाने के लिए अचानक नायक वहां पहुंच जाता है। धारावाहिक ‘बंधन..सारी उम्र हमें संग रहना है’ की शूटिंग के दौरान मुख्य अभिनेत्री छवि पांडेय व मृणाल जैन कुछ ऐसी ही स्थिति से दो-चार हुए।
एक सूत्र ने कहा कि धारावाहिक के एक दृश्य की शूटिंग के दौरान प्रशंसकों की भीड़ ने दोनों को घेर लिया। प्रशंसकों ने उनकी ओर बढ़ना शुरू कर दिया, जिससे छवि असहज हो गईं। स्थिति को भांपते हुए मृणाल अपनी ऑन स्क्रीन नायिका को भीड़ के बीच से सुरक्षित निकालकर उनकी वैनिटी वैन तक ले गए।
इस बारे में मृणाल ने कहा, “हम इतने ज्यादा प्रशंसकों को देखकर अभिभूत हो गए, लेकिन दूसरी ओर भीड़ अनियंत्रित हो गई थी। भीड़ से छवि को बचाना मेरा कर्तव्य था और मैंने वही किया।”